Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

मासिक अपराध गोष्ठी: पुलिस अधीक्षक ने अपराधों की समीक्षा,अपराध रोकथाम,कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दिये आवश्यक निर्देश

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ महराजगंज

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा की गयी मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की समीक्षा,अपराध रोकथाम,कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु दिये आवश्यक निर्देश आज दिनांक 20.10.2022 को पुलिस कार्यालय स्थित तथागत सभागार में सैनिक सम्मेलन व मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ.कौस्तुभ द्वारा कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी। गोष्ठी के प्रारंभ में सैनिक सम्मेलन में प्रत्येक थानों से आये दो-दो पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना गया जिसमें कर्मचारीगण द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तथा त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये। सभी थाना प्रभारियों को अपने अधीनस्थों से प्रतिदिन वार्ता कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।समस्त थाना प्रभारी गोष्ठी में शामिल हुए तथा गोष्ठी में भादवि के अपराध, महिला उत्पीड़न,अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति से संबंधी अपराध व निरोधात्मक कार्यवाही की मासिक समीक्षा व प्रगतिशील सूचना के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नांकित बिन्दुयों पर समीक्षा की गयी-

  1. अनावरण हेतु शेष अभियोगों की समीक्षा के संबंध में।
  2. थानों पर लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण,वांछित अभियुक्तों,पुरस्कार घोषित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी,शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण एवं एन0सी0आर0 में की गयी कार्यवाही के संबंध में।
  3. वर्ष 2021 व उससे पूर्व की लम्बित विवेचनाओं के संबंध में 4आई0जी0आर0एस/जनसुनवाई प्रार्थना पत्रों के निस्तारण स्थिति तथा फीडबैक (संतोषजनक/असंतोषजनक) के संबंध में।
  4. एनसीआर एवं बलवा के अभियोगों में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही के संबंध में।
  5. ऑपरेशन शिकंजा के अन्तर्गत पैरवी हेतु चिन्हित अभियोगों की पैरवी के संबंध में।7. 10 वर्षीय अपराधियों के सत्यापन एवं उनके डोजियर तैयार करने के संबंध में
    8- आई रेड ऐप पर सड़क दुर्घटनाओं की फीडिंग की समीक्षा।9. लम्बित चरित्र सत्यापन संबंधी प्रकरणों के संबंध में।10. निरीक्षक प्रज्ञान द्वारा प्रस्तुत,थानों द्वारा प्रत्येक सप्ताह प्रेषित की जाने वाली साप्ताहिक डायरी के संबंध में।पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गोष्ठी में चर्चा करते वक्त ऑपरेशन सवेरा के संबंध में चर्चा की गई ऑपरेशन सवेरा के दृष्टिगत सीनियर सिटीजन के स्वास्थ्य एवं उनकी सुरक्षा के संबंध में शासनादेश द्वारा जारी कार्यवाही को करने एवं सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु डायल 112 के प्रभारी को निर्देशित किया गया,साथ ही थानों पर बीपीओ के साथ साप्ताहिक मीटिंग करने एवं क्षेत्र के बारे में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिए समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। एफआईआर तथा आइजीआरएस फीडबैक के मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जिन प्रकरण में आईजीआरएस के प्रकरण गंभीर होते हैं उन प्रकरणों में थानाध्यक्ष स्वयं जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करेंगे। एफआईआर के प्रकरणों में द्वारा यह भी निर्देशित एफ आई आर दर्ज होने के उपरांत एफ आई आर की प्रति पीड़ित के निवास स्थान पर पहुंचाई जाएगी।आईजीआरएस के निपटारा एवं शिकायत कर्ताओं को संतुष्ट करने हेतु विशेष बल देने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सतर्कता बरतने एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष सुधार लाने हेतु जनपद के समस्त थानों के साथ-साथ क्षेत्राधिकारी यातायात को यातायात व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारी,समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक,निरीक्षक प्रज्ञान शाखा,निरीक्षक रेडियो शाखा,आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक,प्रधान लिपिक,प्रभारी आंकिक शाखा,प्रभारी डीसीआरबी, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ,प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ,प्रभारी मीडिया सेल,प्रभारी यूपी 112, प्रभारी यातायात व अन्य प्रभारी अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.