दर्दनाक सड़क हादसा में उतरौला क्षेत्र के लोगों की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला (बलरामपुर)।मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सोहागी पहाड़ में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 3 वाहनों की भीषण टक्कर हो जाने से उतरौला के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी 35 वर्षीय राजू अंसारी, मोहल्ला गांधी नगर गोंडा मोड़ निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद करीम उर्फ लल्लू एवं श्रीदत्त गंज निवासी करम अली की मौत हो गई। परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही इनके घरों में कोहराम मच गया। राजू अंसारी के दो बच्चे 4 वर्षीय जायद व दो वर्षीय अलीशा अनाथ हो गए। 10 माह पूर्व हैदराबाद में पीओपी की मजदूरी कर घर लौट रहे राजू अंसारी को यह पता नहीं था कि गुरुवार की रात को वापस अपने घर नहीं पहुंच पाएगा। मृतक राजू अंसारी की पत्नी समरीन बानो बार-बार बेहोश हो जा रही है।