पेहर चौकी इंचार्ज ने पेश की मानवता की मिसाल,सड़क हादसे में मृतक के घर पहुंचकर दिया कंधा
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
पेहर बजार/बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत वर्मा ट्रावेल्स से हैदराबाद से उतरौला आ रही बस मध्यप्रदेश के रीवा सड़क हादसे में थाना रेहरा बाजार चौकी पेहर क्षेत्र के मृतक दीनानाथ मौर्य पुत्र फागू ग्राम रेण्डवलिया पेहर के परिवारीजनों से मिलकर चौकी इंचार्ज पेहर शमशाद अहमद ने सांत्वना दी गई ।और मृतक की अंतिम यात्रा में शामिल होकर कंधा देकर पेश की मानवता कि मिसाल ।और अंतिम संस्कार कराया गया। चौकी इंचार्ज के इस सराहनीय कार्य की चारो तरफ सराहना हो रही है।

