पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत किया गया पैदल गस्त
1 min read
गोवर्धन गुप्ता ज़िला संवाददाता
त्यौहारों व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत थाना/चौकी प्रभारियों मय पुलिस बल द्वारा किया जा रहा पैदल गश्त संदिग्ध व्यक्ति,वस्तु व वाहनों की की जा रही सघन चेकिंग
व्यवसायीयों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में दिए जा रहे आवश्यक दिशा-निर्देश
पैदल गस्त के दौरान आमजन से संवाद कर कराया जा रहा है सुरक्षा का एहसास–

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत त्यौहारों पर चाक चौबन्द सुरक्षा/यातायात व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था तथा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया पैदल गस्त/फ्लैग मार्च। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पूजा पंडालों का लगातार भ्रमण/निरीक्षण किया जा रहा है। सम्बन्धित आयोजकों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद महराजगंज पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। अपातकालीन स्थिती मे जनपद की डायल 112 पर कॉल करके या अपने संबन्धित थानो या क्षेत्राधिकारीयों को अवगत करायें। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर हर संभव मदद उपल्बध करायी जायेगी।