धनतेरस और दीपावली को लेकर उमड़ी भारी भीड़,सीओ ने नगर भ्रमण कर सुरक्षा का कराया एहसास
1 min readअनीता संवाददाता
नौतनवा। दीपावली के मद्देनजर नौतनवा नगर में पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना है। नगर के चप्पे-चप्पे पर महिला पुलिस और पुलिस के जवान तैनात हैं। आज धनतेरस के दिन कस्बे में भारी भीड़ को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनुज कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक नौतनवा सुनील कुमार राय भारी पुलिस फोर्स के साथ पूरे नगर में सुबह से ही भ्रमण सील है। आज शनिवार धनतेरस है जिसको लेकर नौतनवा नगर में सुबह 10:00 बजे से ही खरीदारी करने वालों की भारी भीड़ जमा है। भीड़ को देखते हुए नौतनवा पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कस्बे के गांधी चौक,अस्पताल चौराहा,हनुमान चौक,जनता चौक सहित प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी नौतनवा,इंस्पेक्टर नौतनवा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पूरे नगर में पैदल मार्च करते हुए व्यापारियों से मिलकर उन्हें धनतेरस की बधाई दी और सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया।इस संबंध में अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने कहा कि धनतेरस को लेकर हम पूरी तरह से सतर्क है। ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था की गई है। महिलाओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। एंटी रोमियो टीम को भी लगाया गया है। हम लोग स्वयं भ्रमण कर रहे हैं। पटाखे बेचने वालों के लिए स्थान चिन्हित कर दिया गया है।