अज्ञात चोरों ने हजारों का सामान पर किया हाथ साफ
1 min readरिपोर्ट – सुदीप कुमार वर्मा
सिद्धौर, बाराबंकी। कोठी थाना क्षेत्र के कुम्हरावा गांव का है जहां पर बीती रात में अज्ञात चोर गांव में प्रवेश कर गए गांव में ननकु के घर पर रात में चोरी कर चोर हुए फरार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि मामला कोठी थाना क्षेत्र के कुम्हरावा गांव का है जहां पर बीती रात गांव में अज्ञात चोर घर में रखी जेवरात सहित हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए और घर में रखा बक्सा गांव के बाहर नहर के पास मिला है जिसमें बक्से में जेवरात सहित नकदी रुपए और दो एंड्राइड मोबाइल दो छोटे मोबाइल कपड़े रखे हुए थे और घर पर टांगे कपड़े में कुछ पैसे और रखे हुए थे जिसको चोरी कर ले गए और नए कपड़े भी चोरी कर ले गए बता दे कि ननकू का लड़का आदुल कलाम 3 दिन पहले मुबई से मजदूरी करके वापस घर आया था सुबह शौच के लिए जा रहे ग्रामीणों ने बक्सा देखा घर से दूर नहर पर बक्सा मिला जिसकी सूचना घर मालिक को दी मौके पर देखने के लिए भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करके जांच में जुटी है।