Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस ने दो गैंगेस्टरो सहित अलग अलग अपराधों में चौदह लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

मलिहाबाद। ग्रामीण थाना माल त्योहारों को शांतिपूर्ण ठंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अपराधियो के विरुद्ध पुलिस ने अपना शिकंजा कसना सुरु कर दिया है। अपराधियो व त्योहार में खलल डालने वालों के विरुद्ध जारी छापामार कार्यवाही में पुलिस ने चौदह लोगो को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर प्रवीणकुमार सिंह ने बताया कि अपराधियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही में गैंगेस्टर भूरा उर्फ इंसाद पुत्र दिलावर निवासी हुसैनपुर जिसके विरुद्ध स्थानीय थाने में लूट सहित तीन मुकदमे दर्ज है। जब कि गैंगेस्टर चाँद पुत्र नफीस निवासी पोलइन्दा थाना आसीवन उन्नाव के विरुद्ध लूट आदि के दो मुकदमे दर्ज है। जिन्हें उस समय दबोच लिया गया जब फरार होने के फिराक में सवारी का इंतजार कर रहे थे। वही जुवा खेलने के आरोप में सरसडा निवासी कमलेश,अनिल,कौशल,वीरबहादुर ,पिंटू,दीपू,रामचन्द्र, मदन व चोटक्के को पकड़ा गया। जब कि गुमसेना से सूरज,बजारगांव से वीरेंद्र व रनीपारा से इंद्रपाल को तीस लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.