चौकी प्रभारी पेहर बाजार द्वारा दीपावली के पावन पर्व पर मिठाई, मोमबत्तियाँ, फल, खिलौने, थाली,बाती आदि वितरित कर दी गई दीपावली की शुभकामनायें
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
पेहर बाजार/ थाना रेहरा बाजार के अन्तर्गत चौकी प्रभारी पेहर बाजार शमशाद अली द्वारा पुलिस कर्मियों के साथ बच्चों को मिठाई, मोमबत्तियाँ, फल, खिलौने, थाली, बाती आदि वितरित कर दीपावली पर्व की शुभकामनायें दी गयी।चौकी प्रभारी द्वारा वहाँ निवास करने वाले मोहम्मद नगर मोहल्ला चाईडीह के समस्त जनों से बात-चीत कर दीपावली की शुभकामना देते हुए सभी को मोमबत्तियाँ, फल, मिठाई, थाली, दीपक और बाती व पूजा की सम्पूर्ण सामग्री आदि वितरित किया गया और बच्चों को भी पटाखें, मोमबत्ती, खिलौने आदि वितरित कर दीपावली की शुभकामना दी गई । चौकी प्रभारी पेहर बाजार की इस सहृदयता से सभी काफी प्रसन्न एवं दीपावली के त्योहार पर उत्साहित दिखे।
इस अवसर पर चौकी पेहर बाजार में तैनात पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।