Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उतरौला विधायक ने मृतक आश्रितों को दिया 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर जनपद के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों हैदराबाद से उतरौला(जनपद बलरामपुर) आ रही बस की मध्यप्रदेश के रीवा जनपद में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण जनपद बलरामपुर के कुछ लोगो का आकस्मिक निधन हो गया था।उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मृतको के पैतृक आवास पहुँचकर उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये का आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया व शोक संवेदना व्यक्त की मृतक- 1.कलीम उर्फ लल्लू बस ड्राइवर पुत्र यासीन निवासी गांधी नगर(गोण्डा मोड़)
2.राजू अंसारी पुत्र मुहम्मद शफीक निवासी सुभाष नगर(बड़े इमामबाड़ा)
3.राम करन मौर्य पुत्र जमुना प्रसाद निवासी गायडीह झलहिया (चमरुपुर) उतरौला
4.महावीर मौर्य पुत्र अमि रका प्रसाद निवासी गायडीह झलहिया (चमरुपुर) उतरौला
5.शमसुदीन निवासी महिली(मर्दानडीह) के निवासी हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.