पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का हृदय गति रुक जाने से आसत्मिक हुआ निधन
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के बड़े भाई अशोक कुमार सिंह का आज 59 वर्ष की आयु में हृदय गति रुक जाने रात्रि करीब 1:30 बजे आसत्मिक हुआ निधन, जिनका आज अंतिम संस्कार शहर स्थित कमरिया बाग श्मशान घाट में किया गया। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने। स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह की अंतिम यात्रा मे शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश से कई राजनेता व्यापारी और सरकार के कई मंत्री और विधायक शामिल होने आए।
स्वर्गीय अशोक कुमार सिंह जिले में कई शिक्षण संस्थान चलाते थे, गांव गरीबी मे रहने वाली जनता की समस्याओं के निदान लिए कई सामाजिक कार्यों का भी दायित्व उठा रखा था। समाज सुधार के लिए कई एनजीओस भी चलाते थे। स्वर्गीय अशोक सिंह अपने पीछे बेटा हर्षित सिंह राजकुमार और एक बेटी छोड़ गए 2016 से 2021 तक जिला पंचायत बाराबंकी के अध्यक्ष रहे अशोक कुमार सिंह ने अपने जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यकाल में जिले कि तमाम ग्रामीण सड़कों को विद्यालयों के कायाकल्प और नव निर्माण का काम किया जिला पंचायत कार्यालय का सुंदरीकरण कराया जिन गांव में चलने के लिए तब तक मार्ग नहीं थे वहां तक उन्होंने पक्की सीसी और डामर रोड बनवाने का काम किया उनके कार्यकाल में जिला पंचायत बाराबंकी ने बहुत तरक्की की।
अपने छोटे भाई पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के हर छोटे बड़े काम को उन्होंने संभाल रखा था अपने छोटे भाई गोप को कभी भी किसी काम में अड़चन ना आए और उनके सभी काम समय से पूरे हो इसके लिए निरंतर बुखार करते थे चाहे विधानसभा हैदर गढ़ के चुनाव की जिम्मेदारी हो चाहे रामनगर की और चाहे दरियाबाद की उन्होंने अपनी पूरी जिम्मेदारी से इन सभी चुनाव में अपने छोटे भाई का बखूबी साथ निभाया आज अपने बड़े भाई के असमय निधन से बहुत ही दुखी दिखाई दिए अरविंद सिंह गोप
शोक शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधा ने और अंतिम यात्रा में आज जिले ही नहीं पूरे प्रदेश के लोग शामिल हुए जिनमें मुख्य रुप से पूर्व प्रतिपक्ष के नेता और कैबिनेट मंत्री रहे राम गोविंद चौधरी, खाद एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री मनकेश्वर शरण सिंह, एमएलसी राकेश सिंह, एमएलसी हरगोविंद सिंह, विधायक राकेश प्रताप सिंह, विधायक गौरीगंज राकेश सिंह, विधायक रामचंद्र प्रधान, सदर विधायक धर्मराज सिंह सुरेश यादव, पूर्व मंत्री राकेश कुमार वर्मा, पूर्व मंत्री रामनगर विधायक फरीद महफूज किदवई,विधायक गौरव रावत,एमएलसी अंगद सिंह,पूर्व विधायक बैजनाथ रावत,राम मगन रावत, सरवर अली खान,राम गोपाल रावत, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, व्यापारी पवन जैन, सरदार भूपेंदर सिंह, अनिल अग्रवाल, सरदार रविंदर सिंह, प्रदीप जैन, सरदार मनजीत सिंह, पण्डित राजनाथ शर्मा, आदि तमाम व्यापारी उत्तर प्रदेश शासन के तमाम अधिकारी कर्मचारी एवं जिले के हजारो संभ्रांत नागरिक अंतिम शामिल हुए और मृत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस महान दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की ।