दंबगो द्वारा अबैध जमीन पर किया जा रहा है कब्जा
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-दबंगाई के बल पर पीडित के जमीन को जबरन कब्जा किये जाने की गुहार सम्पूर्ण समाधान दिवस व उच्चाधिकारियो से लगाई है।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिसवा गांव निवासी हरि शंकर शुक्ल पुत्र मुरली धर शुक्ल दिये शिकायती पत्र में कहा है कि गांव के ही दबग विपक्षी लालता प्रसाद पुत्र राम छत्तर व उनके परिजन के लोग जो पीडित की जमीन में अवैद्य हस्ताक्षेप कर रहे है।जिसकी शिकायत कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस भी दबंग के प्रभाव के चलते कोई कार्यवाही नही कर रही है।इतना ही नही दबंग का हौशिला इतना बुलंद हो गया है कि पीडित के लड़की महिमा अपनी बहन रुचि व भाई अमर शुक्ला को जमीनी विवाद के चलते पवन कुमार,राज कुमार व शिव कुमार आदि परिजन द्वारा मार-पीट करते हुए आबादी की जमीन पर नीव खोद कर निर्माण कर रहे है।पीडित ने उच्चाधिकारियो से निर्माण कार्य रूकवाने के साथ-साथ न्याय की गुहार लगायी है।