चित्रगुप्त की जयंती को धूमधाम से मनाया गया
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) गुरूवार को भगवान चित्रगुप्त की जयंती पर चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त महासभा द्वारा भगवान चित्रगुप्त को चंदन,हल्दी,रोली,अक्षत ,पुष्प व धूप आदि से विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।इसके पश्चात मिठाई फल पंचामृत दूध घी कुचला अदरक ,गुड़ और गंगाजल एंव पान सुपारी का भोग लगाकर हवन पूजन किया गया।इस पूजन कार्यक्रम में चित्रगुप्त महासभा अध्यक्ष संतोष कुमार श्रीवास्तव,महामंत्री रूपक आनंद श्रीवास्तव ,राकेश श्रीवास्तव,विजय प्रकाश श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव ,अतुल कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।