श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ मां लक्ष्मी की प्रतिमा को विसर्जन किया
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)दीपावली पर उतरौला के विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को किया गया। प्रतिमाओं के साथ श्रद्धालु जयघोष करते विसर्जन स्थल पर पहुंचे।आपको बता दें कि धनतेरस के दिन कोतवाली उतरौला क्षेत्र के कई स्थानों पर देवी लक्ष्मी की प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। गुरुवार को प्रतिमाओं की पूजा के बाद अम्बेडकर चौराहे पर प्रतिमाओं को एकत्रित कर वहीं से शोभायात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा अंबेडकर चौराहे से निकलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा से नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ राप्ती नदी के पिपरा घाट पर पहुंचा। प्रतिमाओं को राप्ती नदी में विसर्जित किया गया। प्रतिमाओं के गुजरने वाले रास्तों पर दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही।दीवाली पर विभिन्न पंडालों में स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं का गुरुवार को राप्ती के पिपरा घाट में विसर्जन किया गया। लक्ष्मी पूजा समितियों के सदस्य गाजे बाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुए प्रतिमाओं को विसर्जित किया।विजर्सन के दौरान प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, निरीक्षक राम नारायण पर्याप्त पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। शोभायात्रा में दीपक चौधरी, राम प्रकाश गुप्ता, अमित गुप्ता,प्रखर गुप्ता समेत भारी संख्या में लोग शामिल रहे।