Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर व समस्त अधिकारी कर्मचारी गण द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स बलरामपुर में योग अभ्यास किया गया

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में योगाभ्यास का आयोजन किया गया|आज दिनांक 28.10.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन्स परिसर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय व रिजर्व पुलिस लाइन में नियुक्त समस्त अधिकारी / कर्मचारीगण को योगाभ्यास कराया गया।पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए योग के विभिन्न आसन सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, शीर्ष आसन इत्यादि का अभ्यास कराया गया तथा योग द्वारा न ही सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है, परंतु इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है। योग हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है। योगासन शरीर को शक्तिशाली एवं लचीला बनाए रखता है, साथ ही तनाव से भी मुक्ति दिलाता है जो हमारी दैनिक जीवन के लिए आवश्यक है। योगासन और योग की मुद्राएं तन और मन दोनों को संचालित रखती हैं। चिंता से मुक्ति, अपार शांति, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में सुधार, वजन में कमी, सही समय पर सही निर्णय लेनी की क्षमता, विभिन्न बीमारियों से छुटकारा, पेट संबंधित रोगो से भी छुटकारा एवं ऊर्जा में वृद्धि इत्यादि के बारे में अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.