भीषण बरसात के बाद गांव में बढा मच्छरों का प्रकोप अभी तक नहीं हुआ गांव में दवा का छिड़काव
1 min readरिपोर्ट- राहुल वर्मा
पयागपुर, बहराइच। भीषण बरसात के बाद गांव में बढा मच्छरों का प्रकोप अभी तक नहीं हुआ गांव में दवा का छिड़काव। जिससे गांव में अनेक प्रकार की बीमारी फैल रही है। लगातार लोग बुखार से पीड़ित होते जा रहे हैं परंतु स्वास्थ्य महकमा इस तरफ अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिसके कारण मच्छरों मे निरंतर बढ़ोतरी होती जा रही है। जिन गांव में बरसात का पानी खराब हो चुका था कई दिनों तक पानी का जमाव बना रहा उस गांव में मच्छरों की पैदावार काफी बढ़ चुकी है। पयागपुर ,झाला तर ,हसुआपारा ,बड़कागांव, पहलवारा, देवरिया ,पटिहाट,बेलवा पदुम, परसियाआलम ,शि्वदहा ,सहित कई गांव में बरसात के दिनों में पानी का जमाव हो जाने के बाद मच्छरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो गई है। लोगों का जीना हराम हो गया है।इन विषैले मच्छरों के काट लेने के बाद शरीर के ऊपर चकत्ते पड़ रहे हैं। जिससे लोग बीमार होते जा रहे। इस संदर्भ में जब सीएचसी अधीक्षक पयागपुर विकास वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में दवा का छिड़काव की व्यवस्था कराई जा रही है इसके लिए ब्लॉक स्तर पर दवा भेजा जा चुका है। इसकी जिम्मेदारी ब्लॉक कर्मियों की है। जो गांव में मच्छरों के बचाव के लिए दवा का छिड़काव सुनिश्चित करें। खंड विकास अधिकारी पयागपुर सौरव कुमार पांडे से,जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि गांव में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है इसके लिए ब्लॉक कर्मी लगे हुए हैं।