सफाई कर्मी ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन न्याय की गुहार लगाई
1 min readरिपोर्ट – ई रवि वर्मा ब्यूरो
आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज विकास खण्ड के गौरी नरायनपुर में सफाई कर्मी पर तैनात अशोक कुमार पुत्र बलिराम प्रसाद निवासी ग्राम गद्दीपुर पोस्ट गौरी नरायनपुर थाना कन्धरापुर ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई है ज्ञापन के माध्यम से सफाई कर्मी ने बताया कि वह अनुसूचित जाति का है सफाई कर्मी ने आरोप लगाया है कि हरिबंश मिश्रा निवासी ग्राम बस्ती उगरपट्टी थाना कंधरापुर द्वारा 15 हजार रूपये की मांग की जा रही थी। वह जहां भी मिलते वहीं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली देते हुए निलम्बित कराने की धमकी देते हैं। 27 अक्टूबर को करीब 12 बजे रोडवेज स्थित बवाली मोड़ के पास हरिवंश मिश्रा द्वारा मुझे रोक कर कहा गया कि हर सफाई कर्मी मुझे चन्दा देता है और मेरी पिटाई शुरू कर दी तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि अगर शाम तक पैसा नहीं पहंुचा तो तुम्हे जान से मार दूंगा। मेरे पाकेट में रखा हुआ 5 हजार रूपया भी निकाल लिया। सफाई कर्मी अशोक कुमार ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर कहा कि मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है। इस बावत हरिवंश मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया कि मेरे ऊपर लगाये गये आरोप निराधार हैं। मामले में हर स्तर से जांच की जाय तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा ।