सरसों उत्पादन तकनीक पर प्रशिक्षण संपन्न
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में आज दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को सरसों उत्पादन तकनीक विषय पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ । इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय ने सरसों की फसल में गंधक के प्रयोग पर बल दिया । प्रशिक्षण समन्वयक डा. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने सरसों की उन्नतशील प्रजातियां, भूमि एवं भूमि का चयन, बीज एवं बीज की बुवाई, खाद एवं उर्वरक प्रबंधन खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दी । डॉ. प्रदीप कुमार मिश्र वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी ने सरसों में सिंचाई प्रबंधन, डॉ. मनोज को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया । इस अवसर पर महादेव प्रसाद, शिव प्रसाद यादव, रविंद्र प्रताप सिंह, राजीव यादव, रामसुहागर आदि प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग कर सरसों उत्पादन तकनीक की उन्नत जानकारी प्राप्त की ।