सामुदायिक शौचालय का नहीं मिल रहा लाभ
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
लखनऊ। विकास खंड माल ब्लाक की ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को लाखों रुपए की लागत से बना सामुदायिक शौचालय अभी नहीं हुआ चालू सामुदायिक शौचालय का निकल रहा बराबर मानदेय । राजधानी लखनऊ के ग्रामीण विकासखंड माल की ग्राम पंचायत टिकरी कलां मजरा गणेशपुर में लाखों रुपए से बने सामुदायिक शौचालय का नहीं मिल रहा लाभ ।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जब से यह शौचालय बना हुआ है तब से अभी तक सुचारू रूप से चालू नहीं है।
और इसके पानी निकलने की भी कोई व्यवस्था नहीं है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सामुदायिक शौचालय के बगल में संविधान रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगी हुई है /तब भी आला अधिकारियों द्वारा पानी निकासी की उचित व्यवस्था हुई नहीं की जा रही है
यह सब कीचड़ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के पास जम जाता है
कई बार प्रधान जी से कहा गया कि यहां से नाली बनवा दीजिए तो प्रधान जी का जवाब आता है
कि पंचायत में पैसा नहीं आता है और सामुदायिक शौचालय के रखरखाव हेतु लगातार पैसा निकाला जा रहा है
टेक केयर का भी मानदेय दिया जा रहा है तब भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा इसका लाभ ग्रामीणों का कहना है
कि यहां पर काफी जलभराव होने के कारण गांव में अनेक बीमारियां फैलने का डर लगा रहता है /तब भी शासन-प्रशासन मौन बना बैठा है कब खुलेंगी । आंखें शासन-प्रशासन की कब मिलेगा ग्रामीणों को न्याय।