अज्ञात कारणों के चलते महिला ने फांसी लगाकर दी जान
1 min readरिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल
लखनऊ। माल जानकारी के अनुसार नई बस्ती भिटौरा के मजरे रायपुरवा निवासी शत्रोहन पासी की तीस वर्षीय पत्नी निशा ने अज्ञात कारणों के चलते कमरे की छत में लगे हुक में फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी होने पर सिसवारा निवासी मृतका के भाई ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पस्ट होगा । उसी हिसाब से आगे की कार्यवाई की जायेगी ।