जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य योजनाओं के प्रगति की ली जानकारी
1 min readरिपोर्ट-ललित चतुर्वेदी
बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं, जिला अस्पतालों सहित सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाए, इलाज आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली गयी।
बैठक में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में बताया गया कि आशाओं तथा लाभार्थियों के भुगतान में कम प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया कि उपरोक्त योजनाओं में प्रगति लाये अन्यथा अगले माह प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि एम0ओ0आई0सी0 की जिम्मेदारी है कि अपने स्टाफ से कार्य ले अन्यथा उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। परिवार कल्याण, आर सी एच, टीकाकरण, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान कार्ड, परिवार कल्याण योजना, एच आर पी तथा संस्थागत प्रसव समीक्षा की गयी । आयुष्मान कार्ड में धीमी प्रगति पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
बैठक मे जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जनपद के सभी उप केंद्रों पर एएनएम की तैनाती करने के लिए निर्देशित किया, जिससे कोई भी उप केन्द्र खाली न रहने पाए । बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर डेंगू के वार्ड बनाये जाए तथा वहां पर पहुँचने वाले मरीजों का समुचित इलाज किया जाय। उन्होंने कहा कि गांव के दूर दराज क्षेत्रों के गरीब व्यक्तियों, महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य के लिये डॉक्टर की महत्वपूर्ण भूमिका है अतएव पूरी मानवता के साथ उनका इलाज करते हुए देय सुविधाएं उपलब्ध करायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री मती एकता सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी , समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सभी एम0ओ0आई0सी0 तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।