जर्जर सड़कों पर पड़ी गिट्टिया बन रही है दुर्घटना का सबब
1 min read
रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। लोक निर्माण विभाग की घोर लापरवाही के चलते क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल हो चुका है उखड़ी पड़ी गिट्टिया व रोड़े दुर्घटना का सबब बने हुए है ।
तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 6 वर्ष पूर्व बनाई गई सड़कों का बुरा हाल हो चुका है संपर्क मार्ग अमरा देवी खजुरिहा 1300 मीटर खजुरिहा से तहसील मुख्यालय जाने वाला डेढ़ किलो मीटर मार्ग दरिगापुर से ब्लॉक मुख्यालय जाने वाला दो किलोमीटर मार्ग की दशा दिन बद से बदतर होती चली जा रही है जिस पर गिट्टियों के साथ-साथ पड़े रोड़े दुर्घटना का सबब बने हुए हैं जिस पर वाहन की कौन कहे पैदल निकलना भी लोगों को दुर्लभ हो रहा है ।
इसी समस्या के अभय कुमार पांडे शिवकुमार परशुराम राजेश कुमार राम तीरथ आदि ग्रामीणों ने जर्जर पड़ी सड़कों की यथाशीघ्र मरम्मत कराए जाने की शासन से मांग किया है।
