पुत्र के लापता होने पर भुक्तभोगी पिता ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
1 min read
रिपोर्ट-कृष्ण कुमार यादव

बाराबंकी। करीब 5 माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए पुत्र को ढूंढ कर थक चुके पिता ने मुख्यमंत्री समेत विभाग के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है ।मामला कोतवाली बदोसराय की ग्राम पंचायत हजरत पुर का है जहां के जुबेर पुत्र रियासत अली ने उच्चाधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि उनका पुत्र आमिर 14 वर्ष 3 मई 2022 से कहीं लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी में उन्होंने संदेह के आधार पर सैदुलनिशा निशा पत्नी मोहम्मद अमीन निवासी हजरत पुर राजा पुत्र निजाम निवासी बनर्की थाना रामनगर व सुबेर उर्फ राजू पुत्र करीम निवासी सनावा थाना टिकैतनगर को नामजद किया था क्योंकि इससे पूर्व सैदुल निशा व राजू ने पड़ोस की एक महिला को धक्का देकर गिरा दिया था जिस पर उन्होंने राजू को डांट कर बीज बराव करवाया था जिससे क्षुब्ध होकर उक्त लोगों ने उन्हें 15 दिन के अंदर खून के आंसू रुलाने की धमकी भी दिया था जो अब उसे हकीकत में ऐसा प्रतीत होता कि उक्त सैदुल निशा उसके नाती राजा सुबेरपुर राजू तथा सादाब पुत्र अमीन ने ही उसके पुत्र को कहीं गायब कर दिया है जिस के करीब 5 माह गुजर गए हैं परंतु उसके पुत्र का कहीं कोई पता नहीं चल सका जिस के संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक समेत विभाग के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई परंतु नतीजा शून्य रहा अंत में भुक्तभोगी पिता ने 3 अक्टूबर 2022 को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कर के न्याय की गुहार लगाई है अब देखो उसे न्याय मिलता है कि उसकी आवाज ही दब कर रह जाएगी।