दो माह बीतने पर भी चोरों तक नहीं पहुंच सकी कर्नलगंज पुलिस
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की गई आनलाइन शिकायत में पुलिस पर झूंठी रिपोर्ट लगाकर मामले को ठंढे बस्ते में डालने का पीड़ित ने लगाया आरोप
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील व कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कर्नलगंज कस्बे के मोहल्ला नई बाजार कटरा रोड निवासी मोहम्मद सकील ने आनलाइन पोर्टल के माध्यम से एसपी गोण्डा को प्रार्थना पत्र दिया है।
प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि बीते 30 अगस्त की रात्रि करीब 11 बजे उसके परिवार के सभी सदस्य भोजन करके सो गये। रात्रि के समय छत से जीना के रास्ते चोर उसके घर के अंदर पहुंच गये और कमरे के अंदर बक्से में रखा 40,000 नकद, एक सोने का हार, एक टीका, कान का झुमका, दो अंगूठी, दो जोड़ी पायल व बच्ची का गुजहा आदि सहित बक्सा व मोबाइल चोरी कर ले गये। पीड़ित का आरोप है कि उसने कोतवाली में तहरीर दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उसने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से आनलाइन शिकायत किया था। जिसमें पुलिस झूंठी रिपोर्ट लगाकर मामले को ठंढे बस्ते में डालने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय का कहना है कि प्रकरण की छानबीन कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की जा रही है।