मुंडेरवा गांव में निकले अजगर को देखकर ग्रामीणों में मचा हड़कंप
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से विषैले अजगर को पकड़ा,वन विभाग को दी सूचना।
कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय थाना क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत मुण्डेरवा गांव में निकले विषैले अजगर को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मुंडेरवा के सेमरा पुरवा गांव में निकले अजगर के बारे में जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह को सूचना दी गई तो उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ सेमरा पुरवा गांव पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से अजगर को बोरे में भरकर वहीं रख दिया और मामले की सूचना वन विभाग को दी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह के साथ आजाद युवा विकास फाउंडेशन के संस्थापक हर्षित सिंह सूर्यवंशी, प्रधान प्रतिनिधि अंकित सिंह सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे ।