हनोमन प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती को धूमधाम से मनाया गया
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती, छात्र/छात्राओं द्वारा रन फॉर यूनिटी के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का दिया गया संदेश

रेहरा बाजार/बलरामपुर।भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार के प्रबन्धक डॉ रजत वर्मा द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ “मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित कर लूंगा एवं अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं”।इस अवसर पर अध्यापक/अध्यापिकाएं प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा,चंद्रभान वर्मा, राम देव वर्मा, ऋषभ शुक्ला, प्रेम कुमार वर्मा,शिवाचन्द वर्मा , रोहित वर्मा, एमपी तिवारी, बी० के० श्रीवास्तव, राजमणि मिश्रा, अवधेश शुक्ला, राम कुमार वर्मा, जीपी तिवारी, दीपिका मिश्रा, महिमा शुक्ला, प्रियंका गुप्ता, प्रियंका वर्मा, अंकिता शर्मा, मोनिका गुप्ता व हरी राम समेत अन्य संबंधित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रबंधक डॉ रजत वर्मा द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया गया। हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार में रन फॉर यूनिटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया।