संपर्क मार्ग वरसात के बहाव पानी के बाद चकनाचूर
1 min readरिपोर्ट – मंडल ब्यूरो राहुल वर्मा
बहराइच।पयागपुर क्षेत्र के हसुआ पारा संपर्क मार्ग वरसात के बहाव पानी के बाद चकनाचूर लोगों को आवागमन में हो रही दिक्कत। वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस में लोक निर्माण विभाग ने डेढ़ किलोमीटर संपर्क मार्ग देवरिया से सीधे हसुआ पारा संपर्क मार्ग का कराया था निर्माण। जिसमें वैनी, रंकी पुरवा, द सोती, चाती, खचरथुवा,तथा सीमावर्ती क्षेत्र गिलौला संपर्क मार्ग को जोड़ती थी। बीते दिनों बरसात का पानी जमा होने के बाद से सड़क पूरी तरह जगह-जगह टूट कर बिखर गई। जिसमें लाखों रुपए सरकार की क्षति हुई है। ग्राम हसुआ पारा निवासी राम छबीले तिवारी ,माधव राज शुक्ला ,राम सुहावनपांडे, बलीराम पांडे ,आदि जागरूक नागरिकों ने बताया कि भारी बरसात हुआ बगल में बड़का तालाब जिसका दायरा 546 बीघे में है। बरसात का पानी बांध बंधा होने के कारण तालाब में न पहुंच पाने से बरसात का पानी चारों तरफ फैल गया जिसके कारण किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई और संपर्क मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। संपर्क मार्ग के टूट जाने से लोगों का राह चलना दूभर हो गया है। आज भी जगह जगह संपर्क मार्ग पर बरसात का पानी भरा हुआ है।इस बाबत में ग्राम पंचायत हसुआ पारा के प्रधान प्रतिनिधि सफीर सिद्दीकी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि संपर्क मार्ग के जर्जर हो जाने से कई गांव के लोगों को परेशानी हो रही है आज भी संपर्क मार्ग पर पानी भरा हुआ है जिससे सड़क जगह-जगह धस गई है।इसके लिए जिला अधिकारी बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर संपर्क मार्ग की मरम्मत के लिए कदम उठाया जाएगा।