हर्षोल्लास से मनाई के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
1 min readअलग-अलग स्थानों पर मनाई गई जयंती
रिपोर्ट-सुदीप वर्मा
बाराबंकी। डॉक्टर सोनेलाल पटेल किसान श्रमिक संगठन के जिला अध्यक्ष की अगुवाई में बाराबंकी जिले के हैदर गढ़ विधानसभा के मंगलपुर चौराहे पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जन्म तिथि मनाई गई डॉक्टर सोनेलाल पटेल किसान समिति संगठन के जिला अध्यक्ष कैलाश पटेल जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल जिला सचिव मुन्ना लाल पटेल किसान मंच जिला अध्यक्ष रमाकांत पटेल जिला मीडिया प्रभारी सत्येंद्र वर्मा प्रदेश सचिव बाबादीन रावत ईट भट्ठा निर्माता के जिला उपाध्यक्ष विवेक वर्मा प्रधान जी देवापुर गिरजा शंकर पटेल गया प्रसाद मौर्य रमेश चंद्र वर्मा रूपचंद वर्मा शिवाला कोरमा मास्टर रविंद्र वर्मा आनंद वर्मा अखिलेश पटेल
वही कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में लोह पुरुष सरदार वल्लभ पटेल की फूल माला पहना कर मनाई गई जयंती जी हां आपको को बता दे पूरा मामला जनपद बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत उस्मानपुर चौराहे का है जहां पर वर्मा मार्केट पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर फूल माला चढ़ाकर मनाई गई और मिठाइयां बांटी गई जिसमें पटेल समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि उस्मानपुर चौराहे पर संतोष वर्मा की मार्केट में हर वर्ष की भांति इस बार भी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर फूल माला पहनाकर पटेल समाज के लोगों ने मिलकर मनाई जयंती संतोष वर्मा ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए आज हमारे युवा को आगे आना चाहिए देश के एकता के विरुद्ध रचे जा रहे विभिन्न कुचक्रों को तोड़कर देश को जातिवादी भाषावाद प्रांत विवाद तथा क्षेत्रवाद से मुक्त कराना चाहिए एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करने में अपना योगदान देना चाहिए तथा देश को तोड़ने वाली शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हम सब लोगों को आगे आना चाहिए संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि आज जो अखंड भारत हम सब देख रहे हैं वह सरदार वल्लभ पटेल की देन है विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल जैसे नेतृत्व आवश्यक है एक कुशल नेता होने के साथ-साथ कठोर प्रशासक भी थे वर्मा ने कहा कि 562 देसी रियासतों का एकीकरण तत्कालीन परिस्थितियों में बहुत कठिन कार्य था जो पटेल जी ने बड़ी तत्परता के साथ कर दिखाया इसी अवसर पर रामकुमार वर्मा संतोष वर्मा प्रकाश पटेल सचिन पटेल पटेल वेद प्रकाश सालिक गुप्ता समेत आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।