थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा हत्या की घटना का किया गया सफल खुलासा
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
लखनऊ। पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ (ग्रामीण) के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी बीकेटी के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे व्यापक अभियान में थाना इटौंजा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.11.22 को मु.अ.सं. 343/22 धारा 302/34 भा०० वि० से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त संतोष सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम बेहनापुर थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था 23.10.2022 को वादी मुकदमा दीप प्रकाश सिंह चौहान उर्फ सनी पुत्र धनन्जय सिंह चौहान निवासी ग्राम गोहनाखुर्द थाना इटौंजा जनपद लखनऊ द्वारा दी गयी तहरीर बावत आकाश सिंह चौहान पुत्र स्व0 कृष्ण बहादुर सिंह चौहान निवासी गोहना खुर्द इटाँजा जो अपनी सफारी कार नं0 UP32JT1155 से इटोंजा से अपने घर गोहना खुर्द जा रहे थे कि ग्राम खेरिया से पहले बाग प्रारम्भ होते ही पीछे से दो पहिया वाहन सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिनांक 22/10/2022 को समय लगभग 8.30 बजे शाम को पीछे से गोली मार देने जिससे आकाश की दौराने इलाज मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 343/22 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ ग्रामीण द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन किया गया। जिसमें सर्विलांस टीम व एसओजी टीम शामिल थी। गठित टीमों को तत्काल घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देश दिये गये। जिसके क्रम में आज दिनांक 01.11.2022 को घटना का सफल अनावरण करते हुये मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त संतोष कुमार पुत्र रणजीत सिंह निवासी रामपुर कलां थाना अटरिया जनपद सीतापुर को सर्विलांस व एसओजी की सहायता से हर्षा इन्स्टीटूट के सामने एनएच 24 पर मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। दौराने पूछताछ यह तथ्य प्रकाश में आया कि मिट्टी खनन को लेकर संतोष पीयूष तिवारी पुत्र राजू तिवारी निवासी ग्राम कोटवा थाना बीकेटी जनपद लखनऊ एवं देवा पुत्र घनश्याम सिंह निवासी परेवाजाल थाना अटरिया जनपद सीतापुर का मृतक आकाश सिंह व दीप सिंह उपरोक्त के मध्य विवाद हुआ करता था। इसी मिट्टी खनन के काम को लेकर देवा व दीप प्रकाश सिंह चौहान उर्फ सनी व मृतक आकाश सिंह उपरोक्त में कई बार कहासुनी भी हुई थी । संतोष पीयूष एवं देवा द्वारा दीप प्रकाश सिंह चौहान उर्फ सनी व मृतक आकाश सिंह उपरोक्त को रास्ते से हटाने की योजना बनायी गयी इसी योजना के तहत दिनांक 22/10/2022 को संतोष व पीयूष देवा की देशी पिस्टल लेकर देवा की मोटरसाईकिल से शाम के समय इटौंजा आये दीप प्रकाश सिंह चौहान उर्फ सनी व मृतक आकाश थाने के सामने स्थित चाय समोसे की दुकान पर बैठे थे। दीप सिंह व आकाश जो अपनी सफारी से अपने गांव जा रहे थे का पीछा संतोष व पीयूष तिवारी द्वारा किया गया। मोटरसाईकिल संतोष उपरोक्त द्वारा चलायी जा रही थी।जब दीप सिंह व मृतक आकाश अपनी सफारी से अपने गांव के नजदीक सुनसान स्थान पर पहुंचे तो पीयूष तिवारी व संतोष ने अपनी अपनी देशी पिस्टल से कई फायर सफारी पर किया और वहां से भाग निकले। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि इन लोगो द्वारा पिछले दो दिनो से मृतक आकाश व दीप सिंह का पीछा किया जा रहा था। जिस सम्बन्ध मे अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधि कार्यवाही की गयी। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त 1. संतोष सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम बेहनापुर थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर उम्र करीब 24 वर्ष गिरफ्तार किया है।