सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
देवरिया। देवरिया सदर ब्लड बैंक में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।उक्त कार्यक्रम का संयोजन भाजयुमो प्रदेश मंत्री पटेल दीपक मल्ल व उनकी टीम ने किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम सत्रवार आयोजित किया गया। जिसमे प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी रत्नपाल सिंह (देवरिया कुशीनगर स्थानीय निकाय) व द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी तथा तृतीय सत्र के मुख्य अतिथि सुनील गुप्ता (क्षेत्रीय महामन्त्री सह प्रभारी देवरिया जनपद ) व चतुर्थ सत्र के मुख्य अतिथि सीडीओ देवरिया रविंद्र कुमार रहे ।
इस दौरान प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि रत्नपाल सिंह ने कहा कि” ऐसे रक्तदान शिविर का सरदार पटेल जयंती के उप्लक्षय में आयोजन हमारे जनपद में अभी पहली बार है इस ऐतिहासिक कदम के लिए दीपक मल्ल जी बधाई के पात्र हैं ।”
द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि देवरिया सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि- “सरदार बलभ्भ भाई पटेल जी भारत को सही मायने में एक अखण्ड राष्ट्र बनाया व हमे गौरव है कि आज उनको हम रक्तदान के माध्यम से सच्ची श्रधांजलि दे रहें।”
कार्य्रकम की शुरूआत सरदार पटेल जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन कर की गई व सभी राष्ट्र प्रेमियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की ।
कार्य्रकम में आये दर्जनों गणमान्य ने रक्तदान किया ।
इस अवसर पर विशेष रूप से डा प्रमोद शाही,सुनील सिंह, संतोष विक्रम सिंह,विजय पटेल,रणविजय सिंह,मंटु पटेल,अजय सिंह, ओपी सिंह,मनोज पटेल,अशोक मल्ल,विजय सिंह,दुर्गेश सिंह,अतुल सिंह, मृत्यंजय कुशवाह, बच्चा बाबू पांडेय, अभिनंदन सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।