हत्या मे वांछित अभियुक्त को पुलिस ने फूलपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया
1 min readरिपोर्ट-ई रवि वर्मा ब्यूरो
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सुबह सरायमीर रेलवे स्टेशन के समीप हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली अंतर्गत ताखा ग्राम निवासी विंध्याचल से ने बीते 6 अक्टूबर को पुरानी रंजिश के चलते पुत्र अमित सिंह पर जानलेवा हमला करने के आरोप में नामजद रिपोर्ट फूलपुर कोतवाली में दर्ज कराई थी। हमले में गंभीर रूप से घायल अमित की 2 दिन पूर्व उपचार के दौरान मौत हो गई। घायल युवक की मौत की जानकारी के बाद फूलपुर कोतवाली पुलिस उपरोक्त मुकदमे में नामजद अभियुक्तों के खिलाफ हत्या की धारा 302 की वृद्धि कर आरोपियों की तलाश में जुट गई बुधवार की सुबह पुलिस ने इस मामले में आरोपित स्थानीय खान जहांपुर ग्राम निवासी लालबहादुर यादव पुत्र स्व० निहोर यादव को सरायमीर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।