पुलिस टीम द्वारा चोरी से सम्बन्धित 03 अभियुक्तो को चोरी किये गये माल तथा चोरी करने के उपरकरण के साथ गिरफ्तार किया गया
1 min readरिपोर्ट – रामपाल वर्मा
हरैया/बलरामपुर ।पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम/ वांछित / वारन्टियों के गिरफ्तारी के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष हर्रैया अखिलेश कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.11.2022 को उप निरीक्षक रमाकांत त्रिपाठी मय उप निरीक्षक प्रशांत कुमार शुक्ला मय हमराह कास्टेबल लक्ष्मण यादव, कास्टेबल शिवम, कांस्टेबल सत्येन्द्र कुमार, कांस्टेबल नंदेश मय वाहन सरकारी नं0 UP 47 G 0282 के देखभाल क्षेत्र रात्रि गश्त एंव चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति एंव वांछित अपराधियों के मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना पर तुलसीपुर सिरसिया मार्ग पर चौधरीडीह से करीब 500 मीटर आगे नाले के के पास चोरी की योजना बनाते समय 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद नाजायज तंमचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व दो अदद नाजायज चाकू एक अदद लोहे की सबरी व एक अदद हथौड़ी एक अदद पेचकस तीन अदद रिन्च एक चाभियों का गुच्छा एंव बरामद शुदा माल मसरूका 12600 रू0 सम्बंधित मु0अ0सं0 173/2022 धारा 457,380 IPC व मु0अ0सं0 179/2022 धारा 457,380,411 IPC थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 191/22 धारा 401 भादवि, 192/22 धारा 3/25 आर्मस एक्ट, 193/22 धारा 4/25 आर्मस एक्ट, 194/22 धारा 4/25 आर्मस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
You must be logged in to post a comment.