इण्डियन बैंक चमरूपुर में आयोजित ग्राहक संवर्धन जागरुकता शिविर में मौजूद अधिकारी व ग्राहक
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर इण्डियन बैंक शाखा चमरूपुर में ग्राहक संवर्धन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ग्राहको को डिजिटल बैकिग ग्राहक सुरक्षा , सुरक्षित बैंकिंग प्रणाली व शिकायत निवारण प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शाखा प्रबंधक अशोक ने बताया कि रिजर्व बैंक ने एक नवंबर से तीस नवंबर तक राष्ट्रीय जागरुकता अभियान चला रहा है। इसके लिए पूरे देश को नौ जोन में बाटा गया है। इसमें उत्तर प्रदेश का भी चयन किया गया है। इसके लिए जनपद के सभी शाखाओं में शाखा स्तर पर पोस्टर,बैनर लगाया जायेगा। शाखा में शिविर का आयोजन कर ग्राहको को जागरूक करने के लिए पम्पलेट का वितरण किया जाएगा। इसमें ग्राहको से सुरक्षित बैंकिंग प्रणाली पर चर्चा की गई और उनके शंकाओं को दूर किया गया। इस शिविर में जिला प्रबंधक तौहिद कमर, वित्तीय साक्षरता सलाहकार राकेश कुमार पाण्डेय, खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज राजीव मोहन त्रिपाठी,ग्राम प्रधान समेत बैंक अधिकारी मौजूद रहे। इसमें किसान, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक व बैंक खाता धारक मौजूद रहे।