चिकित्सालय बाराबंकी के ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
1 min readरिपोर्ट-ललित चतुर्वेदी
बाराबंकी। बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ताओं ने हुतात्मा दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय बाराबंकी के ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री इंद्रेश कुमार दीक्षित ने बताया कि आज ही के दिन अयोध्या में प्रभु श्री राम की जन्म स्थली को मुक्त कराने के लिए प्रथम कार सेवा 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 1990 के बीच की गई थी, जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आदेश पर निहत्थे कारसेवकों राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई। यह दिन आज हुतात्मा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाराबंकी के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान किया। इंद्रेश ने अपने उद्बोधन में यह भी बताया कि निहत्थे कारसेवकों राम भक्तों पर गोलियों से हजारों राम भक्तों की जान गई जान गई थी । उन्हीं कारसेवकों की हुतात्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 नवंबर को हुतात्मा दिवस मनाया जाता है। कल देशभर में कई लाख से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर बलिदानी कारसेवकों को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर में मौजूद जिला अध्यक्ष बृजेश वैश्य ने बताया कि राष्ट्र ,धर्म, संस्कृति की रक्षा में बलिदान हुए कोठारी बंधु की याद में प्रतिवर्ष या कार्यक्रम किया जाता है। उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाशंकर दीक्षित कार्याध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ने की। उपरोक्त कार्यक्रम में दिलीप सिंह सह नगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद, अखंड प्रताप सिंह जिला संयोजक बजरंग दल, विनय वर्मा जिला सह संयोजक , अभिषेक श्रीवास्तव नगर मंत्री , चमन जी पंकज वर्मा, अमन आदि विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।