एम्बुलेंस में कराया महिला का सुरक्षित प्रसव
1 min readप्रमोद कुमार चौहान
मनकापुर गोण्डा-सरकार द्वारा चलाई जा रही 102 एंबुलेंस निरंतर अपनी सेवा से आपातकालीन सेवा एवं गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को बचाता आ रहा है। इसी क्रम मे जनपद गोंडा ब्लॉक छपियाअन्तर्गत ग्राम खजूरी 26 वर्षीय रंजू देवी पत्नी राम भवन को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। जिसपर एम्बुलेंस हेतु 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ मिनटों UP32EG0340 छापिया लोकेशन की एम्बुलेंस उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली कुछ ही दूरी पर महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिसपर 102 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन अशोक कुमार व पायलट सुर्यभान द्वारा एम्बुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करके आरती सिंह आशा के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। जिसके उपरांत इनको नजदीकी हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छापिया में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया। तदुपरांत एम्बुलेंस ई.एम. टी. अशोक कुमार ने इसकी सूचना 108/102 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी श्याम सुंदर यादव एवम् प्रोग्राम मैनेजर संजय कुमार पांडे सर को दी गई।