जनपद के स्वीट्स प्रतिष्ठानों के मिठाईयों का लिया गया नमूना
1 min read
रिपोर्ट -रामपाल वर्मा

बलरामपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मुख्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मे0 गायत्री स्वीट्स बलरामपुर एवं मे0 जायवाल स्वीट्स एवं बेकरी बलरामपुर, चैक बाजार बलरामपुर में कलाकन्द एवं छेना मिठाई का नमूना लिया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों को पंजीकरण/लाइसेन्स को प्रतिष्ठानों पर चस्पा करने, गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने, तले एवं विशुद्ध खाद्य पदार्थों को बेचने का निर्देश दिया गया।इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव एवं बृजेश कुमार वर्मा शामिल रहे।