प्राथमिक विद्यालय भुताहा में यातायात के नियमों का पाठ छात्र/ छात्राओं को पढ़ाया गया
1 min readरिपोर्ट – रामपाल वर्मा
रेहरा बाजार/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में व सीओ उतरौला के नेतुत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाज़ार ओम प्रकाश चौहान द्वारा यातायात माह नवम्बर के प्रारम्भ में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भुताहा शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार में यातायात नियमों के बारे में छात्र/ छात्राओं को जागरूक किया। आज दिनांक 04.11.22 को थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओम प्रकाश चौहान द्वारा यातायात माह नवम्बर के प्रारम्भ में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत यातायात नियमों के बारे में छात्र /छात्राओं व आमजनमानस को जागरूक किया और छात्र/ छात्राओं व उपस्थिति लोगों को हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए की वाहनों में मानक के अनुसार ही लोगो को बैठाया जाये जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके । प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार द्वारा लगातार छात्र/ छात्राओं व आमजन मानस को जागरूक कर सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो अपने आप में एक सराहनीय है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम जनम वर्मा ने उपस्थित अभिभावकों व छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों को पालन करने के लिए विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के बारे में जागरूक किया।इस मौके पर विद्यालय के अध्यापिकाएं दीपिका मिश्रा, साधना वर्मा, रसोइया रेनू, केवला, कलावती आदि लोग उपस्थित रहे