Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विश्व हिंदू परिषद का तहसील स्तरीय बैठक आयोजित की गई

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला(बलरामपुर)विश्व हिन्दू परिषद ( बजरंगदल ) का तहसील स्तरीय बैठक उतरौला के पुराने बड़े अस्पताल परिसर मे आयोजित किया गया । जिसमे तहसील के चारो ब्लाक व नगर के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम संयोजक जिला बलोपासन प्रमुख दीपक चौधरी ने बताया कि आगामी 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक विश्व हिन्दू परिषद द्वारा चलने वाले हितचिंतक अभियान में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का सभी पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया गया हैं।मौके पर उतरौला प्रखण्ड कार्याध्यक्ष के के मिश्रा को ,गैड़ास बुजुर्ग प्रखंड मठ मंदिर प्रमुख दिलीप वर्मा ,गैड़ास बुजुर्ग प्रखंड सहसंयोजक विक्रम वर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया।जिला बलोपासन प्रमुख दीपक चौधरी,जिला सुरक्षा प्रमुख सुरेश कश्यप,जिला मठ मंदिर प्रमुख अमित,नगर अध्यक्ष सूरज यादव,नगर मंत्री शनी गुप्ता,नगर संयोजक चंद्रप्रकाश,सहसंयोजक प्रखर गुप्ता,उतरौला प्रखंड अध्यक्ष गंगा प्रसाद प्रखंड मंत्री राजमन ,रेहरा प्रखंड अध्यक्ष परम सुख,गैड़ास बुजुर्ग प्रखंड से धुरुव,संतोष,रोशन लाल,भुलई प्रसाद,अजय कुमार व सत्येन्द्र, अनुज कश्यप, राजेश,हीरा पटवा अमन गुप्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.