अधिकारियों के लापरवाही से एक दर्जन बेसिक विद्यालय के जर्जर भवनों का नहीं हो सका नीलामी
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)अधिकारियों की लापरवाही से बेसिक विद्यालय के एक दर्जन जर्जर भवनों की नीलामी दो वर्ष बीतने के बाद अभी तक नहीं हो सकी। बेसिक विघालयो के भवन के लिए जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने जर्जर भवनों के मलबे का आकलन काफी अधिक निर्धारित किए जाने से नीलामी तिथि पर कोई खरीददार नहीं आया। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसकी सूचना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी है।
शिक्षा क्षेत्र उतरौला के बेसिक विघालय लाल नगर विरदा प्रथम, मसीहा बाद ग्रिन्ट, सकडरिया,रेण्डवलिया, मुसाहेबगज, रमवापुर कला, बढ़या पकड़ी के एक दर्जन कमरे जर्जर हो ग ए थे। इस जर्जर भवन के नीलामी के लिए जिलाधिकारी ने वित्त लेखाधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक पंचायत अधिकारी विकास खण्ड उतरौला की टीम गठित कर मलवे का मूल्य आकलन कर नीलामी करने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दो वर्ष पहले दिया। इस पर टीम ने मलवे का मूल्य का आकलन किया। बताया जाता है कि जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने जर्जर भवनों के मलवे का मूल्यांकन काफी अधिक कर दिया। टीम के मूल्यांकन के बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने नीलामी तिथि का निर्धारण किया परन्तु मूल्यांकन अधिक होने पर मलवे का कोई खरीददार नहीं आया। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दी है। उसके बाद मलवे की नीलामी अभी तक नहीं हो सकी। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी उतरौला ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अगले आदेश पर मलवे की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।