Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

डेंगू को लेकर घबराएं नहीं ,बल्कि सतर्क रहें- डा०चन्द्र प्रकाश सिंह

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) डेंगू से घबराएं नहीं बल्कि सावधान रहें।इससे बचने के लिए मच्छरों से बचाव करना अति आवश्यक है।डेंगू होने पर बिना चिकित्सक की सलाह के कोई दवा न लें।यह कहना है सीएचसी अधीक्षक उतरौला डा०चन्द्र प्रकाश सिंह का। वह बताते हैं कि यह बुखार मादा एडीज एजिप्टी मच्छर से फैलता है यह मौसम इस मच्छर के पनपने के लिए अनुकूल है।उन्होंने बताया कि कुछ सावधानियों को ध्यान में रखकर हम डेंगू से बच सकते हैं। मच्छरों का लार्वा नष्ट करने के लिए पानी की टंकी,बाल्टी को सप्ताह में एक दिन साफ कर सुखाएं,गमलों में रोजाना पानी दें ।शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें,दिन में डेंगू बुखार फैलाने वाला मादा एडीज एजिप्टी मच्छर छोटा व गहरे रंग का होता है।इसकी टांगे बहुत खुली हुई नहीं होती हैं यह ज्यादा ऊपर नहीं उड़ सकता है यही कारण है कि आमतौर पर टखनों और कोहनी पर काटता है । सूर्योदय के दो घंटे बाद और सूर्यास्त के क‌ई घंटे पहले सर्वाधिक सक्रिय रहता है।आमतौर पर घर के अंदर काटता है दिन के समय में ऐसे पानी में अंडे देता है जिसमें पत्तियां शैवाल होते हैं।यह मच्छर जीका व यलो बुखार भी फैलाता है, इनके डंक से बचने के लिए सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें, जूते मोजे पहनें।घर के दरवाजे व खिड़कियों पर महीन जाली लगवाएं ,रेफ्रिजरेटर के ट्रे में पानी एकत्रित न होने दें एसी कूलर बंद रखें उन्हें किसी कपड़े से ढकें ,बुखार होने पर रक्त जांच अवश्य कराएं।उन्होंने बताया कि डेंगू के लक्षण में तेज बुखार,सर दर्द , मास पेशियों में दर्द, त्वचा पर लाल रंग के दाने निकलना आंखों के पिछले हिस्सों में दर्द होना,जोड़ों में दर्द ,सूजन आना ,मसूडों व नाक से खून निकलना है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.