न्याय पंचायत प्रतियोगिता में ग्रामसभा ऐलरा के छात्र व छात्रा रहे अव्वल
1 min read
रिपोर्ट – अरशद खान बालरामपुर
बलरामपुर गैड़ास बुजुर्ग आज दिनांक 5/11/2022 को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कमपोजिट विद्यालय हुसैनाबाद ग्रिट के प्रांगण में समस्त शिक्षक संकुल एवं न्याय पंचायत के अध्यापकों की उपस्थिति में करवाया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल कूद जैसे कबड्डी ,दौड़ ,ऊंची कूद आदि का आयोजन करवाया गया जिसमें दौड़ में प्राथमिक संवर्ग में मासूम रजा प्राथमिक विद्यालय पकड़ी भुवारि का छात्र प्रथम व उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐलरा के छात्र व छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय जल्लाहवा प्रथम स्थान पर रहा। इस प्रकार से ऊंची कूद में बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय पासीडीह का छात्र रवि प्रताप छात्र प्रथम स्थान प्राप्त किया व बालिका वर्ग में मनीता पटेल व लक्ष्मी प्रथम व द्वितीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापकगण सिराजुद्दीन सिद्दीकी, अकबर अली, रामगोपाल शुक्ल,धर्मेंद्र गोस्वामी, तौसीफ अहमद खान, अरुण कुमार मौर्य, संदीप सिंह, रूपेश पाठक आदि लोग मौजूद रहे।

