Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस तहसील उतरौला सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

कृषि सम्बन्धित शिकायतों का कैंप लगाकर निस्तारण किये जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

बलरामपुर।शासन की मंशानुरूप आमजनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी ढंग से निस्तारण हेतु संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जनपद के सभी तहसीलों में संपन्न हुआ। तहसील उतरौला में जिलाधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण जांच कर निस्तारण का निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस में कृषि सम्बन्धी शिकायतें काफी संख्या में आने पर जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को गांवों में कैंप लगाकर निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष शिकायतों का निस्तारण स्वयं करें, इसकी निगरानी निरन्तर करते रहे। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद, अवैध अतिक्रमण, नाली, चेक मार्ग आदि मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करें। सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने दें। केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का समस्त अधिकारी पात्र लाभार्थियों को लाभ अवश्य दिलाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी।  संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुनते हुये जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर किसी भी प्रकार की शिकायत लम्बित न रहे, शासन एवं जनपद स्तर पर निरंतर इसकी निगरानी की जा रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों का निस्तारण ससमय करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न किया जाए।
 संपूर्ण समाधान दिवस उतरौला में कृषि, चेकमार्ग व अन्य विभागों से सम्बन्धित कुल 38 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। अन्य मामलों का स्थलीय सत्यापन कर निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान डीएम, एसपी, एसडीएम संतोष कुमार ओझा, सीओ उदयराज सिंह, डीआईओएस गोविन्दराम, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, उप निदेशक कृषि डा0 प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना, डी0सी0 मनरेगा सुबेदार सिंह व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तहसील बलरामपुर में एसडीएम राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस  43 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 06 प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारी तीन दिवस के भीतर स्थलीय सत्यापन करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर तहसीलदार अरुण कुमार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।तहसील तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों  द्वारा 33 प्रार्थना पत्र दिये गये, जिसमें से मौके पर 06 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कर दिया गया, शेष प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संबंधित विभागों के अधिकारी स्थलीय सत्यापन करते हुए तीन दिवस के भीतर करना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान एसडीएम मंगेलेश दूबे, तहसीलदार प्रमेश कुमार, सीओ कुॅवर प्रभात् सिंह व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.