Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज में 09 नवम्बर को मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया जायेगा शुभांरभ

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 09 नवम्बर, 2022 को किया जायेगा। दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गयी है। सभी पात्र छात्र/छात्राओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में सम्मिलित कराने पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। यह जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 महेन्द्र कुमार द्वारा दी गयी।उन्होंने कहा कि 09 नवम्बर को मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभांरभ एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज में किया जायेगा जिसमें महाविद्यालय के अर्ह छात्र/छात्राएं जिनकी आयु 01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की हो रही है अथवा हो गयी है और उनका नाम फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नहीं है, उन पात्र छात्र/छात्राओं से निर्धारित प्रारूप-6 पर पासपोर्ट साइज के फोटो सहित आयु प्रमाण पत्र एवं अभिभावकों के मतदाता फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ काॅलेज में स्थापित वोटर पंजीकरण कक्ष में जमा कर सकते है। तत्पश्चात् महाविद्यालय द्वारा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र के उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में सूचीबद्ध करते हुये जमा किये जा सकते है। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 09 नवम्बर, 2022 को किया जायेगा। प्रारूप- 6, 6क, 7, 8 जो भी समुचित हो पर दावें और आपत्तियां 09 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2022 तक प्राप्त की जायेगी एवं निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 05 जनवरी, 2023 को किया जायेगा।उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त राजकीय/सहायता प्राप्त/निजी स्नातक एवं परास्नातक शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों/प्रधानाचार्यों से अपेक्षा की गयी है कि वे अपने काॅलेज में वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष स्थापित कराएं। वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष को कम्प्यूटर, यू0पी0एस0 एवं इण्टरनेट कनेक्टिविटी इत्यादि का उपयोग करके आॅनलाइन पंजीकरण की भी सुवधिा दी जाएं। गत पुनरीक्षण की भांति शिक्षण संस्थान में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक कोआर्डिनेटर एवं हेल्प डेस्क की स्थापना करते हुये प्रत्येक कक्षा के लिये फार्म भरने हेतु अलग-अलग तिथि व समय निर्धारित कर दी जाए, ताकि पात्र छात्र एवं छात्राएं सुविधानुसार जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मलित नहीं है, वे फार्म भर सके। इसके साथ ही शिक्षण संस्थानों द्वारा नामित किये गये कोआर्डिनेटर के नाम एवं उनके टेलीफोन नम्बर आदि जिला निर्वाचन कार्यालय तथा सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपजिलाधिकारियों/निर्वाचक राजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के पास उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि पात्र छात्र/छात्राओं के नाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों में सम्मलित किये जाने हेतु पासपोर्ट साइज का फोटो, हाईस्कूल के प्रमाण पत्र एवं अभिभावक के मतदाता फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ प्रारूप-6 भरवा लें। फार्म http://ceouttarpradesh.nic.in एवं www.nvsp.in पर उपलब्ध है, जिससे डाउनलोड किया जा सकता है। प्राप्त फार्मों को सूचीबद्ध करते हुये अपने से सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलों में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्र अथवा जिला निर्वाचन कार्यालय, बलरामपुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.