नेट परीक्षा पास कर बढ़ाया जिले और क्षेत्र का नाम
1 min readरिपोर्ट -पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।जनपद बलरामपुर के विकास खंड रेहरा बाजार के अंतर्गत ग्रामसभा खोझवा मुबारकपुर के रहने वाले रफीउद्दीन शाह पुत्र मोईनुद्दीन ने उर्दू विषय मे दूसरी बार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट )65.33% अंक प्राप्त कर क्षेत्र एवं परिवार का मान बढ़ाया ।अपनी प्रतिभा को व्यक्त करते हुए रफीउद्दीन ने बताया की मै जे आर एफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) की परीक्षा पास करके देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से उर्दू विषय मे पीएचडी करके राष्ट्रहित के लिए अपनी जानकारी समर्पित करूँगा इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव मे पूरी की और इंटर तक की पढ़ाई सादुल्ला नगर बाजार मे स्थिति हाजीइस्माइल इंटर कॉलेज से पूरी की उसके बाद स्नातक की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से पूरी करके उर्दू विषय से प्रास्नातक की डिग्री डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से हासिल कर आगे की तैयारी लखनऊ से करके इन्होने एक छोटे से गांव से निकलकर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास की जिससे गांव और क्षेत्र वासियो मे खुशी की लहर है और लोगो का इनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्राप्त हुआ