भारतीय जनता पार्टी के नेता ने उतरौला नगर की समस्याओं को लेकर नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र
1 min readरिपोर्ट -नूर मोहम्मद
उतरौला नगर की समस्याओं को दूर करने की मांग की
उतरौला (बलरामपुर)भारतीय जनता पार्टी के नेता व नपा.पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश कुमार गुप्ता ने नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को पत्र भेजकर नगर की समस्या दूर कराए जाने की मांग की है।सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में मच्छरों को भगाने के लिए नियमित फागिंग कराया जाय जिससे डेंगू न फैलने पाये उतरौला मुख्य मार्ग से राजा बाजार को जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है जिससे राहगीरों को आने-जाने में असुविधा हो रही है इस मार्ग से नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का भी आना जाना रहता है मार्ग सही कराने के साथ ही उतरौला नगर में नियमित जलजमाव वाले स्थानों पर दवा छिड़काव कराए जाने की भी मांग की है।वहीं नगर के दोनों तरफ बनी मुख्य नाली बाढ़ के पानी से तमाम जगह चौक हो गई हैं जिससे जल जमाव हो गया है जिसके चलते मच्छर की तादाद बढ़ गई है नगर वासियों को संक्रामक रोग फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है।उन्होंने तत्काल नालियां साफ कराए जाने का मांग की है।