चचेरे मामा ने साजिश रचाकर भांजे संग उसके गांव कि एक लड़की को कराया फरार
1 min readरिपोर्ट-ई रवि वर्मा ब्यूरो
आजमगढ। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरौलिया थाना के गोईजी गांव निवासी यसवंत सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह का आरोप है कि मेरा बेटा अमर सिंह घर से मुंबई कमाने जाने के लिए 11 अक्टूबर को गया मुंबई ना जा कर वह अपने ननिहाल चला गया जहां तक मुझे जानकारी है कि मेरे चचेरे साले विशाल सिंह पुत्र बलराम सिंह अहरौला थाना के युधिष्ठिर पट्टी गांव निवासी हैं मेरे पुत्र को विशाल सिंह अपने घर बुलाए मेरा पुत्र अपने साथ मेरे गांव की ही एक लड़की को भी अपने साथ लेकर चला गया जिसे उसके चचेरे मामा विशाल घर में रखे और मेरे लड़के के साथ भगा दिए इसकी जब मुझे जानकारी हुई तो मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा की मैं अमर को अपने घर किसी काम के लिए बुलाया था और अब वह यहां पर नहीं है लड़की के पिता द्वारा मेरे पुत्र और मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है पुलिस द्वारा मुझे बार-बार प्रताड़ित किया जाता है मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है मैं अपने पुत्र को पकड़वाने के लिए पूरा प्रयास कर रहा हूं पुलिस का सहयोग कर रहा हूं साथ ही मैं यह भी कह रहा हूं कि मेरे पुत्र को पकड़कर के पुलिस कड़ी से कड़ी सजा दें लेकिन अनायास हमें और मेरे परिवार के किसी सदस्य को पुलिस द्वारा प्रताड़ित ना किया जाए बल्कि साजिशकर्ता विशाल सिंह को पुलिस पकड़ कर कड़ी पूछताछ करती तो शायद मामला हल हो जाता साजिशकर्ता का भी पुलिस द्वारा पूछताछ की जानी चाहिए तभी जाकर के लड़का और लड़की बरामद होंगे क्योंकि साजिशकर्ता ही उन दोनों को पनाह दिया है।इसकी शिकायत मेरे द्वारा आज पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से की गई उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस आपके परिवार के किसी भी सदस्य को अनायास परेशान नहीं करेगी।