Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एडीओ पंचायत निलंबित, बीजेपी नेता को सटा दी थी पिस्टल

1 min read

रिपोर्ट -ई रवि वर्मा

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व एमएलसी विजय बहादुर पाठक के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्यवाही

आजमगढ़:जनपद के बिलरियागंज ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष हरिवशं मिश्र में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद एडीओ पंचायत ने फोन कर हरिबंश मिश्र को भद्दी गालियां दी थी। साथ ही उन्हें घमकी दी थी। बाद में बातचीत का आडियो वायरल हो गया था। वहीं हरिवंश मिश्र ने तहरीर देकर एडीओ पंचायत द्वारा कलेक्ट्रेट पर पिस्टल सटाकर धमकी देने तथा हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया था।इसी क्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व एमएलसी विजय बहादुर पाठक के हस्तक्षेप के बाद बिलरियागंज में तैनात गालीबाज एडीओ पंचायत के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। बीजेपी नेता को फोन पर गाली देने तथा पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस पूर्व उसके शस्त्र को जब्त कर लाइसेंस को निलंबित किया जा चुका है। उस पर लगे आरोपों की जांच जारी है।आपको बताते चले एडीओ पंचायत शांति शरण सिंह ने भी शहर कोतवाली में तहरीर देकर हरिवंश पर सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने तथा मारपीट का आरोप लगाया था। आडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दो दिन पूर्व आरोपी एडीओ पंचायत की पिस्टल का लाइसेंस भी निलंबित किया गया था। वहीं विभागीय जांच में पंचायती राज के निदेशक अनुज कुमार झा ने आरोपी कर्मचारी को कर्मचारी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया। जिसके आधार पर अब उसे निलंबन कर दिया गया है।गौरतलब है कि हरिवंश मिश्र ने इस मामले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई थी। पिछले दिनों दोनों नेताओं ने जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज से बात कर इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया था। इसके बाद एकाएक कार्रवाई में तेजी देखने को मिली है। पहले आरोपी एडीओ पंचायत का लाइसेंस निलंबित किया गया और अब उसे निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.