Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार में प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

रेहराबाजार /बलरामपुर। शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार के अंतर्गत हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कालेज रेहरा बाजार मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि संत छोटे बाबा व प्रबंधक डा० रजत वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरवस्ती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। हनोमान प्रसाद वर्मा इंटर कॉलेज रेहरा बाजार मे पढकर उपनिरीक्षक के पद पर चयनित होने वाली छात्रा़ मोनिका वर्मा व सिपाही पद पर चयनित होने वाली छात्रा पूर्णिमा सिंह के परिजन को अंग- वस्त्र, मैडल,पुस्तक देकर सम्मानित किया गया और हाई स्कूल /इण्टरमीडिया मे अधिक अंक पाने वाले प्रतिभाओ को मैडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय के अध्यापिका दीपिका मिश्रा ने स्वागत गीत का गायन किया एवं मंच का संचालन एम० पी० तिवारी ने किया।मुख्य अतिथि व प्रबंधक ने अधिक अंक पाने वाले ,पंकज ,निशांत ,सचिन ,रंजना ,गोबिंद ,रिंकी ,शुभम ,शिवहरी ,हर्षित ,मनीषा ,नितांसी,महेन्द्र ,सुशीला ,चंद्रावती ,लक्ष्मी ,तुलसीराम ,अंजना ,रोहित ,सुरेश ,बिनय आदि छात्र/ छात्रा़ओ को सम्मानित किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधित में कहा कि ऐसे छात्र/ छात्राओं पर हमे गौरव करना चाहिए जो क्षेत्र के बजाय प्रदेश स्तर पर नाम रोशन किया है वास्तव में वे इस सम्मान को पाने के हकदार है। प्रबन्धक डॉ० रजत वर्मा ने प्रतिभा सम्मान समारोह में छात्र/ छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ते रहने की सलाह प्रदान की और विद्यालय के अध्यापक/ अध्यापिकाओ के हौसले को अफजाई किया। इस मौके पर अन्य अध्यापक/ अध्यापिकाएं ऋषभ शुक्ला, रोहित वर्मा, अवधेश शुक्ला, दीपिका मिश्रा, राम कुमार वर्मा ने अपना- अपना विचार रखा । इस अवसर पर शिक्षक /शिक्षिकाए, प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा,चंद्रभान वर्मा,प्रेम कुमार वर्मा,राम देव वर्मा, बी० के० श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश तिवारी, शिवा चंद्र वर्मा, प्रियंका शर्मा, प्रियंका वर्मा, महिमा शुक्ला समेत काफी संख्या में विद्यालय के छात्र/ छात्राएं व संभ्रातजनो सुनील कुमार वर्मा, राधेश्याम वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, किशन वर्मा, दिनेश सिंह, राधे रमण मिश्रा,अनिल चतुर्वेदी सहित अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.