राज्यमंत्री ने मण्डलीय होम्योपैथी चिकित्सा मेला का किया उद्घाटन
1 min readरिपोर्ट -शैलेंद्र सिंह पटेल
लोधेश्वर महादेवा में जलाभिषेक कर किया पूजन-अर्चन
सांसद उपेंद्र रावत पूर्व विधायक शरद अवस्थी व रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी रहे शामिल
रामनगर,बाराबंकी। लोधेश्वर महादेवा मंदिर के प्रांगण में मण्डलीय होम्योपैथी चिकित्सा मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सतीश शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि सांसद उपेंद्र सिंह रावत व पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी ने लोधेश्वर महादेवा का पूजन दर्शन करने के उपरांत फीता काटकर किया।
श्री शर्मा ने कहा कि स्वस्थ भारत का निर्माण भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। स्वास्थ्य क्षेत्र में जनहित में भाजपा सरकार आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया है और होम्योपैथी चिकित्सा से जटिल से जटिल रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। शरद अवस्थी ने कहा कि होम्योपैथिक चिकित्सा के प्रति जनमानस का काफी झुकाव हुआ है। मुख्य अतिथि ने कहा कि महादेवा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का शीघ्र ही निजी भवन का निर्माण होगा।
इस अवसर पर रामनगर ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी, पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक, अमित सिंह, अमित अवस्थी, अशोक शुक्ला, सीएमएस डॉ. संगीता भाटिया, बाराबंकी डीएचओ डॉ. प्रीति सक्सेना, सुल्तानपुर डीएचओ डॉ. फरहाना सगीर, डॉ. सुषमा सिंह महादेवा, डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ अनुपम गुप्ता, डॉ.सुमन गंगवार, डॉ. डीके चौहान, डॉ. आशीष वर्मा, डॉ. अमरनाथ श्रीवास्तव ग्राम प्रधान लोधौरा राजन तिवारी, बीडीसी प्रतिनिधि मनोज वर्मा सहित होम्योपैथिक फार्मासिस्ट व वार्ड व्हाय उपस्थित रहे।