गांधी सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
1 min readरिपोर्ट-ललित चतुर्वेदी
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन की मंशानुसार अवैध आटो/टैम्पो/बस स्टैण्ड को हटाया जाना एवं उनके स्थान पर नियमित व वैध स्टैण्ड को चिन्हित स्थानों से संचालित कराया जाना तथा अस्थायी रूप से बनाये गये स्टैण्ड को स्थाना बनाया जाना, हाइवे/राष्ट्रीय राजमार्ग/राज्य मार्गो के दोनों तरफ खड़े होने वाले वाहनों एवं अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे ढाबे के विरुद्ध कार्यवाही, जनपद के विभिन्न मार्गो पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/रेहड़ी व पटरी दुकानदारों के द्वारा सड़को पर किये जाने वाले अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही, जनपद में नये ब्लैक स्पाॅट का पुनः चिन्हांकन किया जाना। नये ब्लैक स्टाॅप का चिन्हांकन एवं पहले से चिन्हांकित ब्लैक स्पाॅट पर सुचारात्मक कार्यवाही किया जाना, जनपद के चिन्हित दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित रोड साइनेज बोर्ड, सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में तुरन्त चिकित्सा की सुविधा जैसे एम्बुलेन्स उपलब्ध कराया जाना, जिसमें गोल्डेन आवर(दुर्घटना से एक घण्टा) में घायलों को उचित इलाज मिलना, यातायात के नियमों एवं सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों/वाहन स्वामियो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को स्वैच्छिक मदद प्रदान करने वाले व्यक्तियों सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ई रिक्शा के लिए कलर कोडिंग करके रूट निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि लखनऊ अयोध्या मार्ग पर पेट्रोलिंग करना सुनिश्चित करें। जिन ढाबों के पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है, उसको तत्काल बन्द करने हेतु आवश्यक कार्यवाही शुरू की जाये। ड्रिंक एण्ड डाइव की दुर्घटना नहीं होनी चाहिए।