थाना हरैया पुलिस द्वारा छल व धोखाधडी करने वाले 2 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
हरैया/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पांडेय थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 09.11.2022 को थाना हरैया पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत अभियोग में गिरफ्तारी हेतु उप निरीक्षक रमाकांत त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल जाबिर खां ,कास्टेबल अखिलेश यादव , कास्टेबल रामनरेश की टीम द्वारा अभियुक्त ननकऊ पुत्र आंधी निवासी भवानीडीह थाना हरैया जनपद बलरामपुर व अभियुक्त नोखई पुत्र रामसुमिरन निवासी चौधरीडीह थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया।पंजीकृत मुक0/ गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण मु0 नं0 2303/21/91 धारा- 419/420 आईपीसी में संबन्धित ननकऊ पुत्र आंधी निवासी भवानीडीह थाना हरैया जनपद बलरामपुर , नोखई पुत्र रामसुमिरन नि0 चौधरीडीह थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
